The viral muslim is here for you to provide every big and small Authentic Information about Muslim Community like Famous Muslim Personalities and Recent Issues
Dr Zakir Naik latest speech 2018 in Malaysia. डॉ ज़ाकिर नाईक की नई स्पीच 2018 डॉ जाकिर नाईक लम्बे अरसे से मीडिया से दूर थे जबकि समय समय पर मलेशिया मे कभी पुत्राज्या की मस्जिद तो कभी प्रधानमंत्री के साथ दिखाई देते रहते हैं। जुलाई 2018 मे इंडियन मीडिया मे ज़ाकिर नाइक को लेकर अफवाह फैलाई गई थी कि ज़ाकिर नाईक को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा भारत लाया जाएगा। ज़ाकिर नाईक ने इस बात पर अपना बयान दिया था इसके बाद ज़ाकिर नाईक सुर्खियों से दूर रहे। Photo source: Www.malaymail.com इन दिनों ज़ाकिर नाईक मलेशिया में रह रहे हैं ज़ाकिर नाईक दिसंबर 2018 में पेरलिस शहर मे जाने वाले हैं, आपको बता दें कि ज़ाकिर नाईक यहां लेक्चर टूर के लिये जा रहे हैं, वहां ज़ाकिर नाईक ये स्पीच देंगे: 1st December 2018 : Is Islam the solution of the Problems of humanity. 2 December 2018 : What is the purpose of Creation? 3 December 2018: The importance of unity in the muslim ummah 5 December 2018: The Quran and Modern Science. यहाँ गौरतलब है कि इसी लेक्...
मुहम्मद (स) इस दुनिया के वो शख्श हैं जिन्होंने हर काम को बड़े ही अच्छे ढंग से पूरा किया। मुहम्मद (स) धार्मिक नेता के रुप मे भी कामयाब रहे और एक राजनीतिक नेता के रुप मे भी कामयाब रहे। आज prophet Muhammad के Birthday पर हम उनकी रौशन ज़िन्दगी से वो हिस्सा पेश करने जा रहे हैं जो दुनिया के किसी बादशाह और शासक ने नही किया। ...मुहम्मद (स) ने वो किया जो किसी ने नहीं किया था! Prophet Muhammad Birthday मुहम्मद (स) अरब की सरजमीं पर पैदा हुए, मक्का शहर मुहम्मद (स) के जन्म का शहर था।इसी शहर में पले बढ़े और अपने चाचा अबू तालिब के साथ व्यापार करना सीखा और दूर दराज के देश सीरिया वगैरह में व्यापार के सिलसिले में जाना शुरू किया। मुहम्मद (स) को मक्का शहर से बहुत लगाव था, यही पैदा हुए, जवान हुए, शादी की और एक कामयाब पिता बने।इसी दौरान अल्लाह ने मुहम्मद (स) को आखिरी नबी का दर्जा दिया। इस्लाम की तब्लीग भी इसी शहर मक्का से शुरू हुई। मुहम्मद (स) मक्का के लोगों के बीच एक सच्चे और ईमानदार इंसान के तौर पर जाने जाते थे जब मुहम्मद (स) पहली बार खुले आम अल्लाह के हुक्म पर इस्लाम का प्रचार श...
इस्लाम की बुनियादी शिक्षाऐं और मान्यताऐं इस्लाम धर्म बुनियादी तौर पर 5 सिद्धांतों पर आधारित है। किसी भी व्यक्ति को इस्लाम का अनुयायी बनने के लिए इन पांचों सिद्धांतों का पालन करना ज़रूरी है। मुस्लिम विद्वानों ने इन सिद्धांतों को इस्लाम के सुतून (स्तम्भ) के रूप में माना है, जिस तरह एक इमारत कुछ स्तम्भों (pillar) के सहारे खड़ी रहती है उसी तरह एक मुस्लिम की आस्था (ईमान) इन पांच सिद्धांतों पर खड़ा रहता है। (सहीह अल बुखारी, हदीस-8) इस्लाम के पाँच सिद्धांत इस्लाम का अनुयायी बनने की गवाही (शहादत) दिन में 5 बार सलाह साल में एक महीने रोज़े सालाना बचत में से दान जीवन मे एक बार मक्का की यात्रा, अर्थात हज शहादत शहादत को हिंदी में गवाही कहा जाता है ,यह सबसे पहला कदम है जो एक व्यक्ति को मुसलमान बनाता है। व्यक्ति अपने दिल और ज़ुबान से इस बात का ऐलान करता है कि ईश्वर एक है उसका कोई रूप नही है और ईश्वर ने इंसानो को रास्ता दिखाने के लिये पैगम्बर मुहम्मद सल्ल. को भेजा है। अगर किसी तरह का खतरा हो तो ज़ुबान से कहना ज़रूरी नही रहता। सलाह आमतौर पर भारत, पाकिस्तान और आसपास के...
A Unique Da'ee Of Islam- Dr Zakir Naik Dr Zakir Naik को हम सभी जानते हैं, अक्सर Zakir Naik चर्चा में बने रहते हैं। 2016 में ढाका में आतंकवादियों के हमले में एक हमलावर का इनसे प्रेरित होना बताया गया जबकि इस अफवाह के बाद Dr Zakir Naik की प्रसिद्धि और ज़्यादा बढ़ गयी। सिर्फ फेसबुक की बात करें तो 2 मिलियन लोगों ने इस अफवाह के बाद उन्हें फॉलो किया। आइए आज हम Dr Zakir Naik के बारे में कुछ ऐसी बातें बताते हैं जो उन्हें दूसरे मौलानाओ से अलग बनाती हैं। 1. मीडिया का इस्तेमाल 1990 के दौर में Zakir Naik ने इस्लाम का प्रचार शुरू किया। उस दौर में कुछ को छोड़ दे तो मुस्लिम स्कॉलर मीडिया में सिर्फ किताबों का ही इस्तेमाल करते थे, ज़ाकिर नाइक ने टीवी चैनल के ज़रिए इस्लाम की तब्लीग शुरु की। Zakir Naik का ये कदम बाकी मुसलमानों के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ, 2006 में ज़ाकिर नाइक ने अपना चैनल Peace tv शुरु किया। शुरुआत में यह चैनल 75% इंग्लिश और 25% उर्दू प्रोग्राम्स देता था, 2009 में zakir naik ने दूसरा चैनल Peace tv Urdu शुरु किया और फिर 2011 में Peace tv Bangla, 2016 में Peace Tv Chines...
53 वर्षीय इस्लामी प्रचारक डॉ ज़ाकिर नाइक इन दिनों मलेशिया में हैं, 2016 में ढाका में हुए आतंकी हमले में शामिल आतंकवादी को ज़ाकिर नाइक से जोड़कर भारतीय मीडिया ने इनकी जम कर आलोचना की। ज़ाकिर नाइक लगातार मीडिया द्वारा लगाए जा रहे झूठे आरोपों पर अपनी प्रतिकिया देते रहे हैं तथा इंडियन मीडिया का पर्दाफाश करते रहे हैं। Suggested Read: ज़ाकिर नाइक की वो बातें जो उन्हें दूसरे मौलानाओं से अलग बनाती हैं 2016 में इंडियन मीडिया ने ज़ाकिर नाइक की आलोचना करने के लिए इस बात का सहारा लिया कि कई देशों ने ज़ाकिर नाइक को बैन किया हुआ है और इस्लामी देश मलेशिया ने भी ज़ाकिर नाइक पर पाबंदी लगाई हुई है। इस बात के झूठे होने का खुलासा बड़े स्तर पर तब हुआ जब ज़ाकिर नाईक को मलेशिया सरकार ने मलेशिया में स्थायी निवास दिया और जुलाई 2018 में मलेशिया के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री महातिर मुहम्मद ज़ाकिर नाइक के समर्थन में उतरे। ज़ाकिर नाइक दिसम्बर 2018 में मलेशिया के पेरलिस शहर में लेक्चर टूर पर गए थे जहां उनके भाषणों को सुनने के लिये हज़ारो लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। Suggested Read : ज़ाकिर ना...
Comments
Post a Comment