Reply To Rakhi sawant and Sana khan | हर मुसलमान को हिजाब के बारे में ये बातें जान लेनी चाहिए
सना खान और राखी सावंत को जवाब! हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो Viral किया जा रहा है, जिसमे दो लड़कियाँ जो टीवी कलाकार हैं, बुर्का पहनने के इस्लामी हुक्म का मज़ाक उड़ा रही हैं और इस तरह क़ुरआन और इस्लाम मे कमियाँ निकाल कर इस्लाम को बदनाम कर रही हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो 24 नवम्बर का है जिसमे अक्सर उल्टे सीधे बयान देकर सुर्खियां बटोरने वाली साइड एक्ट्रेस राखी सावंत और सना खान हैं। वे दोनों वीडियो में कहती नज़र आ रही हैं कि मुस्लिम घरानों में लड़कियो को बुरका पहनने को कहा जाता है और वो सवाल उठाती है कि मुस्लिम लोग लड़को को आंखों पर पर्दा डालने को क्यों नही सिखाते। आइये हम इनके उठाए गए सारे सवालों के जवाब आपके सामने पेश कर देते हैं। क़ुरआन की सिर्फ एक आयत इनके सवालों के लिए काफी है। अल्लाह, क़ुरआन में सूरह नूर, अध्याय 24 आयत 30 में मर्दो को हुक्म देते हैं - ए मुहम्मद (स) आप मुस्लिम मर्दो से कह दीजिए कि अपनी नज़रों को नीचे रखे और अपने गुप्तांगों की हिफाज़त करे यही उनके लिए बेहतर है। इस आयत में मर्दो को हुक्म देने के बाद अल्लाह ने आयत 31 में औरतों को पर्दे...